शेषधर पांडेय बनाए गए सैयदराजा कोतवाल, संतोष सिंह संभालेंगे सदर कोतवाली 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाल रहे शेषधर पांडेय को सैयदराजा कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। मनराजपुर कांड में तत्कालीन कोतवाल यूपी सिंह को निलंबन के बाद निरीक्षक संतोष सिंह ला एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए अस्थाई तौर पर भेजे गए थे। वे अब सदर कोतवाली संभालेंगे। 

मनराजपुर गांव में गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी। इसी दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में आरोपित की बेटी की मौत हो गई थी। इसके बाद मामला गरमा गया था। एसपी ने तत्कालीन कोतवाल यूपी सिंह को निलंबित कर दिया था। वहीं निरीक्षक संतोष सिंह को ला एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए भेजा गया था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बदलाव करते हुए सदर कोतवाल को सैयदराजा का प्रभारी बनाया है। अस्थाई तौर पर काम कर रहे संतोष सिंह को सदर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। कप्तान ने बताया कि संतोष सिंह को अस्थाई तौर पर ला एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए सैयदराजा भेजा गया था। उन्हें सदर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। सदर कोतवाल रहे शेषधर पांडेय को सैयदराजा की जिम्मेदारी दी गई है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story