बैंक चोरों का सुराग लगाने में जुटी एसटीएफ, कानपुर से जुड़े घटना के तार

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। इंडियन बैंक के लाकर तोड़कर करोड़ों के गहने चोरी की घटना में संलिप्त शातिर चोरों का सुराग लगाने में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) भी लग गई है। घटना के तार कानपुर से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच कानपुर में एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके जरिए पुलिस को शातिर चोरों के गिरोह के बारे में अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है।

30 जनवरी की रात शातिर चोर खिड़की काटकर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे। इसके बाद गैस कटर से 39 लाकर काटकर कई करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लेकर चंपत हो गए थे। शातिर चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस उनकी पहचान करने और चोरी का सुराग लगाने के लिए कई जिलों की खाक छान रही है। सूत्रों के अनुसार चोरी का पर्दाफाश करने में लखनऊ एसटीएफ के साथ ही जौनपुर पुलिस व गाजीपुर एसओजी की टीम भी लगी हुई है। इसके अलावा जिले की पुलिस व क्राइम ब्रांच की तीन टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। कानपुर की एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला के तार चोरों के गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। इससे पुलिस को अहम सुराग हाथ लग सकते हैं और चोरों तक पहुंचना आसान होगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिले में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के ताल्लुक गैर प्रांत से हैं। हालांकि इसमें स्थानीय कनेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है। 

chandauli

पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया 

पुलिस ने पिछले दिनों चोरों की फोटो जारी की थी। शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। इसमें चेहरा मास्क से ढंका है। हालांकि फोटो से उनकी पहचान हो सकती है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को चोरों की सूचना देने वालों को 50 हजार इनाम देने की भी घोषणा की। चोरों की फोटो अंकित पोस्टर जगह-जगह चस्पा किए गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story