चंदौली पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल, बोले, एक अखिलेश ने पूरी बीजेपी को पिला दिया पानी
चंदौली। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के दिग्गज नेता रामगोपाल यादव मंगलवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने पीडीडीयू नगर स्थित पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग मंथन किया।इसके बाद धानापुर में चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। रावण राज को समाप्त करने के लिए लोगों से छठें व सातवें चरण में जमकर मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस समय यूपी में रावण राज है। सत्ता अपराधियों के हाथ में हैं। इसे उखाड़ फेंकने के लिए आमजन छठें व सातवें चऱण में जमकर मतदान करे। सपा के पक्ष में वोट देकर रावण राज्य को उखाड़ फेंकने का काम करें। कहा कि एक अखिलेश ने पूरे भाजपा को पानी पिला दिया है। भाजपा नेताओं को अपनी हार दिख रही है। इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। हार से बौखलाए नेता अपना होश गंवा चुके हैं। छठें व सातवें चरण में भाजपा का क्लीन स्वीप हो जाएगा। पार्टी प्रत्याशी व कार्यकर्ता ईवीएम की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। मतदान के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना। वहीं इसकी निगरानी करते रहने के लिए कहा गया है।
माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय व धानापुर को तहसील बनाने का किया वादा
रामगोपाल ने जनता से वादा किया कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय व धानापुर को तहसील बनाया जाएगा। सैयदाराज से सपा प्रत्याशी की जीत व प्रदेश में सपा की सरकार बनने में अब कोई संदेह नहीं है। इसके जरिए उन्होंने सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र की जनता को साधने की कोशिश की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।