एसपी ने सैयदराजा थाने के चार दारोगा व एक दर्जन आरक्षियों का किया तबादला, छह एसआई व 30 आरक्षी बदले
चंदौली। मनराजपुर कांड के बाद कप्तान अंकुर अग्रवाल ने सैयदराजा थाने पर तैनात एक दर्जन आरक्षियों व चार दारोगाओं का दूसरे थानों में तबादला कर दिया है। जिले के विभिन्न थानों में तैनात छह एसआई व 30 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।
एसपी ने सैयदराजा थाना में तैनात एसआई विजयनारायण सिंह को सदर कोतवाली, सुनील कुमार सिंह को अलीनगर थाना, सचिन कुमार पांडेय का अलीनगर व अभिषेक सिंह का सदर कोतवाली में स्थानांतरण किया है। पुलिस लाइन में तैनात जनक सिंह, धीना से रामनयन यादव व अपराध शाखा में तैनात मिथिलेश तिवारी को सैयदराजा भेजा है। इसके अलावा सैयदराजा में तैनात आरक्षी राजकुमार गिरी को सदर कोतवाली, बृजकिशोर को अलीनगर, प्रीतम बिंद व राहुल सिंह का सदर कोतवाली, संदीप कुमार अत्री का अलीनगर, अर्चना यादव, विभा द्विवेदी का सदर कोतवाली, कुलदीप सिंह का अलीनगर, शिवम गुप्ता सदर कोतवाली, कल्याण कन्नौजिया अमित चतुर्वेदी व गौरव सिंह का मुगलसराय कोतवाली भेजा है। इसके अलावा अन्य थानों व पुलिस लाइन में तैनात 18 आरक्षियों का दूसरे थानों में स्थानांतरण किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।