मनराजपुर की घटना को लेकर एसपी ने की कार्रवाई, सैयदराजा एसओ निलंबित, डायल 112 प्रभारी को मिली जिम्मेदारी
चंदौली। मनराजपुर को गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश के बाद युवती की मौत व बवाल के मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने सैयदराजा एसओ उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर डायल 112 प्रभारी संतोष सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। परिवारवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।
गैंगस्टर आरोपित कन्हैया यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। इस पर रविवार की शाम सैयदराजा थाना की पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वह घर पर नहीं मिला। इसके थोड़ी देर बाद ही आरोपित की पुत्री की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर चक्काजाम करने के साथ ही जमकर बवाल हुआ। घरवालों ने पुलिस पर युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस पर एसपी ने फौरी कार्रवाई करते हुए सैयदराजा एसओ को निलंबित कर दिया। वहीं दोषी पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।