एसपी ने बैंक अधिकारियों संग की मीटिंग, सुरक्षा को लेकर दिए जरूरी निर्देश 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में बैंक अधिकारियों व मातहतों संग बैठक की। इस दौरान बैंकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। एसपी ने बैंकों में सुरक्षा उपकरणों को दुरूस्त रखने और चेकिंग के निर्देश दिए। ताकि अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत बैंकों में सीसीटीवी कैमरा व अलार्म आदि हमेशा दुरूस्त रखें। अग्निशमन यंत्रों की भी समय-समय पर जांच करते रहें। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वन मैन एंट्री गेट की भी व्यवस्था की जाए। समस्त थाना, चौकी, हल्का प्रभारियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले एटीएम व वित्तीय संस्थानों में चेकिंग की जाए। बैंक के बाहर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की भी तलाशी लें। बैंकों के समीप बिना नंबर के चालू हालत में खड़े वाहनों पर विशेष नजर रखें। दिन के साथ ही रात में भी बैंकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। बैंकों के आसपास स्थित दुकानों पर मौजूद लोगों पर भी नजर रखें। दुकानदारों को हिदायत दी जाए कि बेवजह लोगों की भीड़ न जुटाएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story