अगलगी से प्रभावित किसानों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, किसानों को कम मुआवजा वितरण का आरोप, बोले, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
चंदौली। चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर व बरौझी में अगलगी में फसल बर्बादी से प्रभावित किसानों से सपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मिला। इस दौरान सिवान का भ्रमण किया। साथ ही प्रभावित किसानों से बातकर मुआवजा वितरण की स्थिति जानी। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से काफी कम मुआवजा दिया गया। काश्तकारों को कम से कम 30 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से क्षतिपूर्ति दी जानी चाहिए। प्रदेश कार्यालय व राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराने के साथ ही विधानसभा में मुद्दे को उठाया जाएगा।
सिकंदपुर और बरौझी के सिवान में पिछले दिनों आग लग गई थी। इससे किसानों की लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया था। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा था कि आखिर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा। वहीं सीएम ने ट्वीट कर जिले के अधिकारियों को शीघ्र किसानों को मुआवजा देने का निर्देश दिया था। जिला प्रशासन की ओर से किसानों को 24 घंटे के अंदर क्षतिपूर्ति दिलाई गई। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने किसानों को हुई क्षति व मुआवजा वितरण की पड़ताल के लिए पार्टी के छह नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गठित किया था। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चकिया से विधानसभा प्रत्याशी रहे जितेंद्र कुमार समेत अन्य शामिल थे। नेताओं ने गांव में जाकर किसानों से बात की। उनका कहना रहा कि किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए था, लेकिन प्रशासन ने 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया गया। यह गलत है। प्रशासन को अपनी गलती सुधारनी चाहिए। पूरे प्रकरण को विधानसभा में उठाने के साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।