सपा ने चकिया से घोषित किया प्रत्याशी, बसपा से आए जितेंद्र कुमार पर जताया भरोसा

jitendra kumar
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। समाजवादी पार्टी ने चकिया सुरक्षित सीट पर मंगलवार की शाम प्रत्याशी की घोषणा कर दी।  बसपा से आए पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार पर भरोसा जताते हुए विधानसभा उम्मीदवार बनाया है। संगठन के केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची में जितेंद्र कुमार का नाम शामिल होने से समर्थकों में खुशी है। 

जितेंद्र कुमार शुरू से बसपा से जुड़े रहे। बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर 2007 में चकिया से विधायक बने। पार्टी ने 2012 व 2017 के विधानसभा चुनावों में भी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन 2012 में सपा की पूनम सोनकर व 2017 में भाजपा के शारदा प्रसाद से उन्हें पराजित होना पड़ा। संगठन से मोहभंग होने के बाद एक साल पहले उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था। पार्टी ने अनुसूचित वर्ग में अच्छी पकड़ होने व तेज-तर्रार छवि की वजह से पार्टी के पुराने धुरंधरों की बजाय बसपा से आए जितेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा ने विकास आजाद को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की ओर से प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है। जितेंद्र कुमार के मैदान में आने से सुरक्षित सीट पर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story