चंदौली में बालिका कोरोना पाजिटिव, एक स्वस्थ 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। एक पखवारे से अधिक समय के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया है। मंगलवार को एक बालिका की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की। 

जिले में कोरोना संक्रमण अपने न्यूनतम स्तर पर है। हालांकि दोबारा इक्का-दुक्का मरीजों के मिलने का क्रम शुरू हो गया है। पिछले सप्ताह एक संक्रमित मिला था। वहीं मंगलवार को 1205 सैंपल की जांच में बालिका की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। एक व्यक्ति के स्वस्थ होने की सूचना मिली। जिले में कोरोना के अब तक कुल 17913 मरीज मिल चुके हैं। इसमें मात्र एक एक्टिव केस है। 17534 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story