बैंक चोरों की सूचना दीजिए, 50 हजार इनाम पाइए, पुलिस ने घोषित की धनराशि  

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पिछले दिनों इंडियन बैंक शाखा में लाकर तोड़कर करोड़ों का माल उड़ाने वाले चोरों की सूचना देने वालों को पुलिस ने 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इसको लेकर सदर कोतवाली समेत सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं। पुलिस टीमें गैर प्रांत से कनेक्शन रखने वाले चोरों को पकड़ने के लिए खाक छान रही है। 

30 जनवरी की रात शातिर चोरों ने इंडियन बैंक का निजी लाकर तोड़कर करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। कई करोड़ का माल चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं। हालांकि, पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। उपभोक्ता अपना माल पाने के लिए बैंक और कोतवाली का चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में दबाव बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने बैंक चोरों को पकड़ने में अब आमजन की मदद लेने की योजना बनाई है। बैंक चोरों की सूचना देने वालों को ५० हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोरों की फोटो के साथ इनाम राशि अंकित पोस्टर जगह-जगह चस्पा किए गए हैं। खाकी को उम्मीद है कि शातिर चोर किसी न किसी व्यक्ति की नजर में जरूर आए होंगे। उनके जरिए चोरों तक पहुंचा जा सकता है। 

स्थानीय स्तर पर चोरों के कनेक्शन 
जिले में अब तक की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले चोर भले ही गैर प्रांत के पेशेवर हो सकते हैं, लेकिन उनका स्थानीय कनेक्शन माना जा रहा है। पुलिस का मानना है कि बिना किसी स्थानीय व्यक्ति के सहयोग से इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देना संभव नहीं है। ऐसे में पुलिस का पोस्टर व इनाम का फार्मूला कारगर साबित हो सकता है। 

उच्चाधिकारियों ने घोषित किया इनाम 
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चोरों के गिरोह को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चोरों की सूचना देने वालों के लिए इनाम उच्चाधिकारियों के स्तर से घोषित किया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story