सामूहिक नकल पर लगेगा रासुका, परीक्षा केंद्रों पर रहेगी एसटीएफ व एलआईयू की नजर
चंदौली। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों की खैर नहीं। सामूहिक नकल पकड़े जाने पर संबंधित के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र एसटीएफ व एलआईयू के राडार पर रहेंगे। प्रशासन ने नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है।
जिले के 94 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होगी। परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध हो गया है। इस बार नकल माफियाओं की निगरानी में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और एलआइयू (लोकल इनफार्मेशन यूनिट) को लगाया गया है। टीमें नकल माफियाओं पर नजर रखेंगी। वहीं इनपुट भी जुटाएंगी। यदि कहीं भी परीक्षा में नकल की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल पकड़ी गई तो रासुका लगाया जाएगा। दरअसल पहले भी जिले में सामूहिक नकल पकड़ी जा चुकी है। सदर ब्लाक के एक परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल पकड़ी गई थी। वहीं चहनियां क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं सिवान में स्थित ट्यूबवेल पर लिखी जा रही थीं। इस बार ऐसा कुछ न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
चक्रमण करते रहेंगे एसओ
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को चक्रमण करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। नकल माफियाओं व अवांछनीय तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सचिव व डीआईओएस ने देखा कंट्रोल रूम
बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। क्षेत्रीय सचिव सतीश सिंह व डीआइओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बुधवार को कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस दौरान कंट्रोल रूम में सूचनाओं के आदान-प्रदान की तैयारी देखी। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ल मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।