राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मनराजपुर में पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग, बोले, कल प्रदेश के सभी जिलों में होगा आंदोलन

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

 चंदौली। आम आदमी पार्टी के नेता व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह शुक्रवार को सैयदराजा के मनराजपुर गांव पहुंचे। उन्होंने मृतका के पिता कन्हैया यादव व पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली। पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग की। आरोप लगाया कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। पीड़ितों को न्याय दिलाने व सीबीआई जांच की मांग को लेकर आप कार्यकर्ता सात मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मनराजपुर की घटना हत्या का मामला है। पुलिस 20-25 की संख्या में गिरोह की शक्ल में घर के अंदर घुसी थी। ऐसे में यह गैरइरादतन हत्या का मामला कैसे हो गया। घटना में शामिल सभी पुलिसवालों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी होनी चाहिए। अभी तक किसी भी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे जाहिर है खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बुल्डोजर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। कहा कि प्रदेश में बुल्डोजर की राजनीति हो रही है। सरकार बताए हत्यारे पुलिसवालों के घर पर बुल्डोजर कब चलेगा। ललितपुर में रेप पीड़िता के साथ थाने में दुष्कर्म किया गया। ऐसी स्थिति में आम इंसान न्याय के लिए कहां जाएगा। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सीएम बुल्डोजर पर वाहवाही लूटने की बजाए कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करें। पुलिस की जांच यदि पुलिस ही करेगी तो पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सकता। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चंदौली की घटना को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेंगे। 
 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story