भारत बंद को देखते हुए अलर्ट रहा रेल महकमा, जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे सुरक्षाबल
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। अग्निपथ योजना के विरोध में किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान को लेकर रेलवे प्रशासन शुक्रवार को अलर्ट दिखा। पीड़ीडीयू जंक्शन समेत मंडल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सुरक्षा बलों ने गश्त कर हालात का जायजा लिया। साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व तलाशी ली गई।
अग्निपथ योजना को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो गई हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को भारत बंद का आवाहन किया था। इसको देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार पूरे दलबल के साथ लगातार पूरे स्टेशन का चक्रमण करते रहे। संदिग्ध दिखने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे से भी पूरे स्टेशन पर नजर रखी गई। एहतियातन डीडीयू जंक्शन से सटे यार्डों में भी पुलिस फोर्स को लगाया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।