चंदौली में तैनात छह दारोगा का प्रमोशन, एसआई से बने इंस्पेक्टर
चंदौली। उत्तर प्रदेश शासन ने नागरिक पुलिस के तीन सौ से अधिक उप निरीक्षकों को पदोन्नति देकर निरीक्षक बनाया है। प्रोन्नति वाली सूची में चंदौली में तैनात छह दारोगा भी शामिल हैं। वरिष्ठता के आधार पर उपनिरीक्षकों का प्रमोशन किया गया है।
एसआई रमेश प्रसाद, रमाकांत शर्मा, चंद्रभूषण प्रजापति, रामप्रीत यादव, महिला एसआई श्यामा तिवारी, अजीत कुमार सिंह, कृष्णमोहन शर्मा का प्रमोशन कर निरीक्षक बनाया गया है। प्रमोशन पाने वाले सभी एसआई फिलहाल अपने नियुक्ति स्थान पर ही कार्यरत रहेंगे। इनके स्थानांतरण के संबंध में समायोजन के दृष्टिगत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्तर से अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।