प्रधानमंत्री मोदी बोले, इस बार दस मार्च से ही शुरू हो जाएगी होली, जनता के साथ हमारा गठबंधन

PM Modi
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगा। सरकार के विकास कार्यों का बखान किया। बोले, विपक्षी दलों ने माफियाओं व गुंडों के साथ गठबंधन किया है लेकिन हमारा जनता के साथ गठबंधन है। भाजपा के मजबूत गठबंधन के सामने उनका गठजोड़ टिक नहीं पाएगा। भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी। इस बार होली दस मार्च से ही शुरू हो जाएगी।

भोजपुरी अंदाज में शुरू किया भाषण 
पीएम ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत की। कहा कि चंदौली के सब लोगन के हमार प्रणाम। चंदौली बाबा कीनाराम व लाल बहादुर शास्त्री की धरती है। भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव को योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। परिवारवादियों को वे चुनाव के वक्त ही याद आते हैं। परिवारवादियों व राष्ट्रवादियों में यही अंतर है। वो जनता का अपमान करते हैं, हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं। हमने वोट बैंक की राजनीति की बजाए, आपसी भेदभाव मिटाकर सबका साथ सबका विकास को राजनीति के केंद्र में रखा। कोरी घोषणाओं की बजाय जरूरतमंदों तक योजनाओं का पहुंचाने का काम किया। 

Modi in chandauli

योजनाओं का किया बखान 
उन्होंने कहा कि गरीबों के बैंक खाते में सीधे पैसा भेजने का काम किया। छात्रों के खाते में वजीफा, गैस सब्सिडी व पेंशन का पैसा उनके खाते में पहुंच रहा है। इस बार भी आपका वोट सुशासनवादी सरकार की वापसी कराएगा। हमने हर नागरिक की चिंता की और उन्हें मुफ्त कोरोना टीका लगवाया। चौदह हजार गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा किया। पौने दो लाख गरीब बहू-बेटियों के चूल्हे का धुआं हमे तकलीफ देता था। उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया। गरीब महिलाओं के इज्जत व सम्मान की फिक्र करते हुए शौचालय बनवाए। गरीब परिवार में यदि कोई बीमार पड़े तो अस्पताल ले जाकर इलाज कराइए, पांच लाख मोदी देगा। परिवारवादियों का लक्ष्य सत्ता भोग का रहा। हमने सेवाभाव के साथ काम किया।


पिछली सरकारों ने चंदौली को दिया पिछड़ेपन का दाग 
मोदी ने कहा कि पिछले काफी दिनों तक सत्ता पर काबिज रहने वालों ने चंदौली को पिछड़ेपन का दाग दिया। भाजपा के शासनकाल में कई उल्लेखनीय काम किए गए। पहले की सरकारें चंदौली के महज दस हजार किसानों का धान खरीदती थीं, योगी सरकार ने पचास हजार किसानों का अनाज खरीदा। डबल इंजन की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। इसका परिणाम है कि चंदौली का काला चावल चार सौ रुपये किलो में बिक रहा है। चंदौली से एक्सप्रेस वे गुजरेगा। इससे किसानों के फल-सब्जी चंद घंटों में दिल्ली और कोलकाता पहुंच जाएंगे।

जनता से अपील घर-घर जाकर पहुंचाएं मोदी का प्रणाम 
पीएम ने मंच से मतदान के लिए भी जागरूक किया। जनता से अपील किया कि घर-घर जाकर लोगों तक मेरा प्रणाम पहुंचाएं। वहीं उनसे सात मार्च को बूथों पर जाकर मतदान करने की अपील करें। 

ये रहे मौजूद 
भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, जिलाध्यक्ष अभिन्यु सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, अपना दल जिलाध्यक्ष उदित पटेल, विधायक साधना सिंह, सुशील सिंह, सूर्यमुनी तिवारी, कैलाश खरवार, शिवराज सिंह, हरवंश उपाध्याय आदि रहे। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story