चंदौली में बिजली कटौती व महंगाई के खिलाफ प्रमासपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बिजली कटौती व महंगाई के खिलाफ प्रमासपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिछियां धरनास्थल पर धरना दिया। इस दौरान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। गर्मी में बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। मांगों पर विचार न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 


जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ी है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, तेल, रिफाइन, दाल, कपड़ा के दाम आसमान छूने लगे हैं। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। दोहरी शिक्षा प्रणाली समाप्त कर सभी के लिए एक समान शिक्षा की व्यवस्था की जाए। कहा कि प्रदेश के केवट, बिंद, निषाद, कश्यप, कहार, मल्लाह, प्रजापति, धीमर, राजभर आदि को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। कहा कि गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली बिल भी बढ़ गया है। किसान कर्ज के बोज तले दबे हुए हैं लेकिन सत्ता में बैठे लोग पूंजीपतियों के कारोबार को बढ़ाने वाली नीतियों को लागू कर रहे है। खाद, बीज, बिजली की दरें महंगी होने से खेती से किसानों का मोहभंग हो रहा है। सरकार को किसानों को सब्सिडी पर खाद और बीज देना चाहिए। चेताया कि यदि सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव नहीं किया तो संगठन के सदस्य सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। 

 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story