तंबाकू की लत छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करेगी पुलिस, जागरुकता अभियान को लेकर बनी रणनीति
चंदौली। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान व इसको लेकर जागरुकता अभियान चलाने पर चर्चा हुई। पुलिस व संबंधित विभागों की टीम सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर लोगों को तंबाकू की लत छोड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के जरिए तंबाकू व धूम्रपान से होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ ही इससे निजात के तरीकों पर भी चर्चा की गई। सीओ रघुराज ने कहा कि नशे की वजह से शारीरिक व सामाजिक क्षति होती है। नशा इंसान को दिनोंदिन कमजोर बनाता है। वहीं तमाम तरह की खतरनाक बीमारियां भी अपने साथ लेकर आता है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। पुलिस के साथ ही संबंधित विभाग अभियान चलाकर नशे की लत छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने तंबाकू सेवन व धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाए। इसको लेकर जगह-जगह पोस्टल-बैनर भी लगाए जाएं। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। डा. नितेश कुमार, डा. अजय, डा. हेमंत कुमार, डा. अभिषेक सिंह, कुसुम मिश्रा, गोविंद प्रसाद व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।