चंदौली के कुछमन रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ व उपद्रव को लेकर पुलिस सख्त, मुकदमा दर्ज, कई गिरफ्तार 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में कुछमन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को तोड़फोड़ व उपद्रव की घटना को लेकर पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार किया है। अराजक तत्वों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही कई आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य उपद्रवियों को चिह्नित करने में जुटी है। 

 

शनिवार को उपद्रवियों ने कुछमन रेलवे स्टेशन पर बवाल किया था। इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी किया। इसमें चौकी इंचार्ज घायल हो गए थे। पुलिस को बल प्रयोग कर उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा गया। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। स्टेशन व आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है। अब तक कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कुछमन रेलवे स्टेशन पर अराजकतत्वों की ओर से स्टेशन परिसर में की गई अराजकता, तोड़-फोड़, सरकारी सम्पत्तियों का नुक़सान, पुलिस बल व अन्य कर्मियों पर पथराव, सरकारी कार्य में बाधा आदि के सम्बन्ध में धारा 146/147/148/149/323/504/506/332/353/307 भा0द0वि0, धारा 3 व 4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तथा धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी व वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। कानून को हाथ में लेने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story