पुलिस ने छापेमारी में एक क्विंटल से अधिक लहन किया बरामद, फरार हो गए आरोपित

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव व आजमगढ़ की घटना के बाद अवैध शराब बनाने वालों पर पुलिस की नजर है। चकरघट्टा थाने की पुलिस ने बुधवार को मरवटियां-झुमरियां गांव में छापेमारी कर एक क्विंटल से अधिक लहन बरामद किया। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित फरार हो गए। लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। 

सीओ शेषमणि पाठक ने बताया कि सूचना मिली कि मरवटिया गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी की। मौके से एक क्विंटल से अधिक लहन बरामद किया गया। उसे तत्काल नष्ट करा दिया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब बनाने का काम करने वाले मौके से फरार हो गए थे। सीओ ने कहा कि शराब तस्करों पर पुलिस की नजर है। लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story