पुलिस ने कंटेनर से 26 गोवंश मुक्त कराया, पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे तस्कर
चंदौली। अलीनगर थाने की पुलिस ने शनिवार को हाईवे पर पंचफेड़वां बाजार के समीप कंटेनर से 26 गोवंश को मुक्त कराया। साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पशुओं को लेकर गोवध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा था। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
एसओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि अपराधियों व तस्करों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में है। इस पर सटीक लोकेशन के अनुसार पंचफेड़वा गांव के समीप हाईवे पर घेरेबंदी की गई। थोड़ी देर बाद एक कंटेनर आता दिखा। संदेह होने पर रोककर इसकी तलाशी ली गई। कंटेनर के अंदर से 26 गोवंश बरामद किए गए। वहीं तस्कर बिहार प्रांत के गया जिले के चाकंद थाना के बाडा गांव निवासी नोशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि पशुओं को लेकर गोवध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में था। पुलिस तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। वाहन को सीज कर दिया गया। पशुओं को संरक्षण के लिए गो-आश्रय स्थल भेजा जाएगा। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही उपनिरीक्षक ताराचंद सिंह, प्रेमनारायण सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीणचंद्र सिंह, इंद्रदेव सिंह, अरविंद सिंह शामिल रहे।
बोलेरो में भरकर ले जाए जा रहे सात गोवंश कराया मुक्त
नौगढ़ थाने की पुलिस ने बोलेरो में भरकर ले जाए जा रहे सात गोवंश को मुक्त कराया। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर जंगल में फरार हो गया। एसओ दीनदयाल पांडेय को सूचना मिली कि तस्कर जंगल के रास्ते पशुओं को लेकर बिहार भागने की फिराक में हैं। इस पर कौवाघाट पर घेरेबंदी कर पशुओं को मुक्त कराया गया। पुलिस ने बोलेरो वाहन को सीज कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।