पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 12 गोवंश को कराया मुक्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया थाने की पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों से वध के लिए लादकर ले जाए जा रहे 12 पशुओं को मुक्त कराया। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पशुओं के संरक्षण की व्यवस्था में पुलिस विभाग जुटा रहा। 

पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को पिकअप में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं मुरारपुर तिराहे के पास घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक पिकअप आती दिखी। संदेह के आधार पर पुलिस ने रोककर वाहन की तलाशी ली तो आठ गोवंश मिले। इस पर वाहन में सवार तस्कर बिहार प्रांत के कैमूर जिले के चैनपुर थाना के हाटा गांव निवासी आकाश शर्मा व सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 12 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

Chandauli

उधर चकिया पुलिस ने पचफेडियां तिराहे के पास घेरेबंदी कर एक तस्कर को पकड़ने के साथ ही चार गोवंश को मुक्त कराया। गिरफ्तार तस्कर वाराणसी के लंका थाना के नैपुरा गांव निवासी आनंद कुमार यादव पर जनपद व वाराणसी के विभिन्न थानों में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश यादव, एसआई प्रशांत कुमार सिंह, कांस्टेबल विनय पांडेय, सवियन सिंह, शिवांशु सिंह, रितेश यादव, अक्षय प्रसाद शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story