बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 50 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, शराब कारोबारी के सेल्समैन से लूट की घटना में रहा शामिल

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना के बिलारीडीह में शुक्रवार की सुबह पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़  हुई। इसमें 50 हजार का इनामी दिनेश सोनकर घायल हो गया, जबकि उसका साथी अमन फरार हो गया। पुलिस आरक्षी मनीष को भी गोली लगी है। दिनेश 21 मार्च को शराब कारोबारी के सेल्समैन से 4.80 लाख की लूट की घटना में शामिल था। घायल बदमाश व सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

Chandauli

सेल्समैन से लूटकांड का राजफाश करने में पुलिस जुटी थी। पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गुरुवार की शाम लल्लू गुप्ता व अनिल समेत दो लोगों को उठाया था। लल्लू पहले शराब कारोबारी के यहां काम करता था। उसके पास से 93 हजार रुपये व बाइक बरामद हुई। आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शातिर अपराधी दिनेश सोनकर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। दिनेश अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार की सुबह हाईवे पर किसी घटना को अंजाम देने वाला है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई। शुक्रवार की सुबह दो लोग अपाचे बाइक से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी दिनेश के पैर में गोली लग गई। इससे वह गिर पड़ा। उसका साथी अमन फरार हो गया। बदमाशों की गोली से आरक्षी मनीष भी घायल हो गए। घायल बदमाश के पास से 73 हजार रुपये व तमंचा बरामद किया गया। दिनेश सोनकर के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित है। चंदौली व वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दिनेश सोनकर के गैंग ने पिछले दिनों राजातालाब के मिर्जामुराद में पेट्रोल पंप से 65 हजार रुपये की लूट की थी। वहीं 2021 में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में फायरिंग में शामिल रहा था। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कांबिंग कराई जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story