पुलिस ने छह माह में 29 हजार वाहनों का किया चालान, बिना हेलमेट वालों पर सबसे अधिक कार्रवाई 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जागरुकता अभियान व आएदिन होने वाले हादसों के बावजूद चालक यातायात नियमों को लेकर गंभीर नहीं हो रहे। यातायात विभाग के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। पुलिस ने पिछले छह माह में 29 हजार 572 वाहनों का चालान किया। इसमें सबसे अधिक कार्रवाई बिना हेलमेट पर हुई। बाइक पर तीन सवारी का चलन भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इससे भी अक्सर हादसे होते हैं। 

छह माह की कार्रवाई का ब्योरा 
सितंबर 2021 में यातायात विभाग ने कुल 8325 वाहनों का चालान किया। इसमें बिना हेलमेट पर 5865, सीटबेल्ट पर 627 और बाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले 165 वाहन शामिल हैं। इसी तरह अक्टूबर में कुल 8241 वाहन चालकों का चालान कटा। इसमें बिना हेलमेट 4973, सीट बेल्ट 463, तीन सवारी 124 वाहन शामिल रहे। यातायात माह के दौरान नवंबर में कुल 8397 वाहनों पर शिकंजा कसा। इसमें बिना हेलमेट 6076 वाहनों का चालान हुआ। इसी तरह बिना सीट बेल्ट वाले 428 व तीन सवारी पर 156 वाहनों का चालान किया गया। दिसंबर में कार्रवाई का ग्राफ काफी नीचे रहा। जिले में कुल 1027 वाहनों पर ही कार्रवाई हुई। इसमें बिना हेलमेट 680, बिना सीट बेल्ट 48 और तीन सवारी बैठाकर चलने वाले 116 वाहन शामिल रहे। जनवरी 2022 में कुल 2297 वाहनों का चालान हुआ। इसमें बिना हेलमेट 1357, बिना सीटबेल्ट 66 व तीन सवारी वाले 169 वाहन शामिल रहे। फरवरी में कुल 1285 वाहनों का चालान हुआ। इसमें बिना हेलमेट 697, बिना सीटबेल्ट 40 व तीन सवारी वाले 82 वाहन शामिल रहे। 


यातायात नियमों की अनदेखी पर चलता रहेगा अभियान 
यातायात निरीक्षक श्यामजी यादव ने वाहन चालकों ने नियमों के पालन की अपील की है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन को लेकर अभियान जारी रहेगा। इस दौरान जो भी वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story