पुलिस ने शातिर तस्कर को पकड़ा, 18 ग्राम हेरोइन बरामद
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात कसाब महाल के पास महिला को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 18 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा कर चालान कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर हेरोइन तस्कर मादक पदार्थ के साथ कसाब महाल चौराहे के पास मौजूद है। वह किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है। इस पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने घेरेबंदी कर मौके से उसे धर-दबोचा। महिला कांस्टेबल ने उसकी तलाशी ली तो 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं उसके पास से 8500 नकदी भी मिली। गिरफ्तार तस्कर अलीनगर थाना के भटरिया गांव निवासी शहनाज ने बताया कि वह ऐसे ही घूम-घूमकर हेरोइन बेचती है। इसके बदले अच्छे पैसे मिल जाते हैं। आरोपित के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं। कोतवाल बृजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि महिला के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है। टीम में उपनिरीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, आरक्षी वीरेंद्र कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी अभय कुमार सिंह, महिला आरक्षी पूनम त्रिपाठी शामिल रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।