यूपी-बिहार सीमा पर पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा, शराब बरामद
चंदौली। इलिया थाने की पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान खझरा पहाड़ी के समीप दो शातिर तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 48 पाउच अंग्रेजी व 90 शीशी देसी शराब बरामद की गई। पुलिस पूछताछ के बाद दोनों तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस तस्करों व अपराधियों की आवाजाही रोकने के लिए खझरा पहाड़ी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास झोले में अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पकड़े गए तस्करों की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जिले के भभुआ थाना के मोकरी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह पटेल व धर्मू यादव के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में बताया कि बिहार में शराबबंदी होने की वजह से यूपी से शराब ले जाकर बेचते हैं। इससे अच्छी आमदनी होती है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जय सिंह, वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मोतीलाल मौर्या, राजबहादुर सरोज शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।