पुलिस ने दो पशु तस्करों को पकड़ा, गोवंश कराया मुक्त
चंदौली। धानापुर पुलिस ने शनिवार को कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो शातिर पशु तस्करों को पकड़ा। वहीं पिकअप वाहन से दो गोवंश को मुक्त कराया। तस्कर पशुओं को लेकर बिहार जाने की फिराक में थे।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली कि शातिर तस्कर पशुओं को लेकर बिहार भागने की फिराक में हैं। इस पर सतर्कता दिखाते हुए सटीक लोकेशन के आधार पर कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के समीप घेरेबंदी कर दो शातिर पशु तस्करों को पकड़ा गया। वहीं वाहन से दो गोवंश मुक्त कराए गए। पुलिस तस्करों के साथ ही मवेशी और वाहन को थाने ले आई। वाहन को सीज कर दिया गया। तस्करों की पहचान जौनपुर जिले के जफराबाद थाने के शाहबड़ेपुर गांव निवासी अरविंद मिश्रा और बक्शा थाना के गोरियापुर गांव के जय सिंह यादव के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल प्रमोद यादव, राहुल वर्मा और प्रदीप कुमार मौर्य शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।