युवक की हत्या में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा, बाइक, गमछा और एसिड की बोतल बरामद

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को मुड़हुआ दक्षिणी गांव स्थित रविदास मंदिर के समीप गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त बाइक, गमछा व एसिड की बोतल बरामद की। पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। प्रेमप्रपंच में युवक की हत्या कर शव को एसिड से जलाने के बाद हथिनी पहाड़ी पर फेंक दिया था।

मुजफ्फपुर निवासी अजय कुमार का गांव निवासी युवती से प्रेमप्रपंच चल रहा था। इससे नाराज युवती के पिता बेनी व मां कंचन ने चार साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची। घर में घुसकर सोते समय युवक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को एसिड से जला दिया। इसके बाद बाइक से लादकर ले जाकर हथिनी पहाड़ी पर फेंक दिया था। घटना के एक सप्ताह बाद चरवाहों ने पहाड़ी पर शव देखा तो पुलिस व लोगों को इसकी सूचना दी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिऱफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। पुलिस बेनी व उसकी पत्नी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को सूचना मिली कि घटना में शामिल चार आरोपित अहरौरा भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने हमराहियों के साथ मुड़हुआ दक्षिणी गांव स्थित रविदास मंदिर के पास घेरेबंदी कर मुजफ्फरपुर निवासी इंदल, हरिश्चंद्र, दिनेश व रघुनाथपुर के रहने वाले बबलू को धर-दबोचा। पुलिस ने दोनों बाइक भी कब्जे में ले ली। आरोपितों ने बताया कि युवक की हत्या करने के बाद इन्हीं बाइक से पहाड़ी पर शव फेंकने आए थे। आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा व एसिड की बोतल भी बरामद किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story