पुलिस ने चंदासी मंडी में कोयला चोरी के रैकेट का किया भंडाफोड़, ट्रक सीज, ग्राम प्रधान पर मुकदमा 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस ने चंधासी मंडी में कोयला चोरी के रैकेट का मंगलवार को भंडाफोड़ किया। सोनभद्र से कोयला लादकर रायपुर जा रहे दो ट्रकों को चंदासी मंडी में ही रोक लिया गया था। सोनभद्र के कोयला कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक कोयला जब्त कर लिया। कोयला चोरी के इस खेल में ग्राम प्रधान की भी संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने प्रधान समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

25 मार्च को सोनभद्र से दो ट्रक कोयला रायपुर के लिए निकला था, लेकिन ट्रक रायपुर नहीं पहुंचे। सोनभद्र के कारोबारी को जब इसकी सूचना मिली तो परेशान हो गया। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों ट्रक चंदासी मंडी में रोककर खड़ा कराए गए हैं। इस पर कोयला कारोबारी 28 मार्च को मुगलसराय कोतवाली पहुंचा। पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया। इसकी भनक लगते ही एक ट्रक चालक मय वाहन फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ लिया। इस पर तकरीबन सात लाख रुपये मूल्य का कोयला लदा है। पुलिस ट्रक को जब्त कर कोतवाली ले आई और चालक मन्ना यादव को हिरासत में ले लिया। कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी के अनुसार चालक ने पूछताछ में बताया कि हिनौली ग्राम प्रधान के कहने पर कोयला रायपुर की जगह चंधासी ले आया। पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक का चालान कर दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story