पुलिस व मत्स्य विभाग ने 70 लाख की प्रतिबंधित थाई मांगुर पकड़ा, दो गिरफ्तार 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस व मत्स्य विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुख्यालय स्थित विकास भवन के समीप दो ट्रक थाई मांगुर मछली पकड़ा। वहीं दोनों ट्रक चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पश्चिम बंगाल से मछली दिल्ली ले जाई जा रही थी। प्रत्येक ट्रक में मछली का वजन 17-17 टन आंका गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख बताई जा रही है। 

chandauli

मत्स्य विभाग की ओर से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस व मत्स्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को मंगलवार को सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मछली दिल्ली ले जाने की फिराक में हैं। सटीक लोकेशन के आधार पर पुलिस ने विकास भवन के समीर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद दो ट्रक आते दिखे। इन्हें रोककर तलाशी ली गई तो ट्रकों के अंदर प्लास्टिक की पन्नी व जाली लगाकर मछली रखी गई थी। इस पर ट्रक चालक हरियाणा निवासी बिलाल व राजस्थान के अलवर निवासी शमीम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालकों ने बताया कि मछली लेकर पश्चिम बंगाल से दिल्ली पहुंचाने जा रहे थे। मत्स्य अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि विकास भवन के पीछे गड्डा खोदवाकर मछली को नष्ट कराया जाएगा। मत्स्य विभाग की टीम में निरीक्षक रामलाल, सहायक सचिव कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, प्रकाश, फतेह बहादुर, वेदप्रकाश शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story