पीडीडीयू नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट, दुकानदारों व वाहन चालकों को दी हिदायत 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर यातायात विभाग ने सोमवार को पीडीडीयू नगर में अभियान चलाया। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की रणनीति बनाई गई। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि निर्धारित दायरे के अंदर ही अपनी दुकान लगाएं। वाहन चालकों को नो पार्किंग में कदापि न खड़ा करने की चेतावनी दी गई। 

पुलिस ने सीओ यातायात रघुराज, ईओ कृष्णचंद, प्रभारी निरीक्षक बृजेशचंद तिवारी व टीआई श्यामजी यादव ने नगर में भ्रमण किया। इस दौरान वाहन चालकों को चिह्नित स्थानों पर ही सवारी वाहन खड़ा करने की हिदायत दी। कहा कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़़ाकर सवारी कदापि न बैठाएं। इससे जाम की समस्या नहीं पैदा होगी। चेताया कि वाहन चालक यदि बेतरतीब ढंग से सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी बैठाते दिखे तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। दुकानदारों को चेताया कि निर्धारित दायरे के अंदर ही दुकानें लगाएं। सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story