त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने धर्मगुरुओं का साथ दफ्तर में की मीटिंग, बोले, बेवजह न जुटाएं भीड़
चंदौली। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित दफ्तर में हिंदू व मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा। साथ ही लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने व बेवजह भीड़ न जुटाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की बजाए इसकी जानकारी करें। किसी तरह के उपद्रव अथवा अशांति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ११२ नंबर पर फोनकर अवगत कराएं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील किया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर बेवजह भीड़ न जुटने दें। इसको लेकर लोगों को भी जागरूक करें। कहा कि शासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचे। बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। वाट्सएप, फेसबुक पर किसी तरह की भ्रामक अथवा भड़काउ पोस्ट कदापि न साझा करें। ऐसा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
थानाध्यक्षों को निगरानी का दिया निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण करने का निर्देश दिया है। कहा कि सभी एसओ व हल्का इंचार्ज क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखें। उपद्रवियों व अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीण इलाकों में सूचना तंत्र को विकसित करें। वहीं सभी थानों में संभ्रांतजनों के साथ बैठकें कर शासन की गाइडलाइन से अवगत कराएं। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।