होली को लेकर पुलिस अलर्ट, संभ्रांतजनों संग थानों में बैठक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव को निबटाने के बाद पुलिस होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुट गई है। इसको लेकर शनिवार की शाम थानों में पीस कमेटी की बैठकें हुईं। वहीं नगरीय इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा का एहसास कराया। लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। 

आने वाले दिनों में होली व शब-ए-बारात है। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में थानों में संभ्रातजनों के साथ मीटिंग हुई। इसमें सभी लोगों को होलिका दहन व होली के दिन सौहार्द बरतने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने आमजन को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया। हिदायत दी कि कहीं भी कोई नई परंपरा की शुरूआत नहीं होगी। पहले से चली आ रही परंपराओं का ही पालन कराया जाएगा। कहा कि त्योहार के दौरान खलल डालने वाले अवांछनीय तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखकर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद नगरीय इलाकों में भ्रमण कर लोगों से अपील की गई। वहीं चट्टी-चौराहों व भीड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग की गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story