होली पर पुलिस चौकन्ना, अवैध शराब के साथ दो को पकड़ा, देसी व अंग्रेजी शराब बरामद
चंदौली। होली पर्व के मद्देनजर पुलिस चौकन्ना हो गई है। चकिया कोतवाली व कंदवा थाने की पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब की खेप के लेकर दो तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 40 ट्रेटा पैक अंग्रेजी व 34 शीशी देसी शराब बरामद की। तस्करों से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।
कंदवा थाने की पुलिस बुधवार को ककरैत गांव के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से दो लोग आते दिखे। हालांकि पुलिस को देखकर बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर भाग गया। जबकि पुलिसकर्मियों ने दूसरे को घेरकर पकड़ लिया। बाइक की डिक्की की तलाशी लेने पर 40 ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बिहार प्रांत के रोहतास जिले के बघेला थाना के गोसाईपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार फरार आरोपित ककरैत में शराब की दुकान का सेल्समैन ठाकुर प्रसादज जायसवाल है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। उधर चकिया कोतवाली पुलिस ने सहदुल्लापुर तिराहे से चेकिंग के दौरान 34 शीशी ब्लू लाइम देसी शराब के साथ तस्कर को पकड़ा। उसकी पहचान सुरेश के रूप में हुई। वह सहदुल्लापुर का ही रहने वाला है। शराब की खेप लेकर होली पर लोगों को बेचने जा रहा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।