विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, कच्ची शराब संग तीन धराए, गए जेल

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की खपत रोकने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। चकरघट्टा व बलुआ थाने की पुलिस ने बुधवार को 18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

चकरघट्टा थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गंगापुर मोड़ के समीप दो तस्करों को पांच-पांच लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा। तस्करों की पहचान थाना के बजरडीहा गांव निवासी कालिका पटेल व प्रेम कुमार के रूप में हुई। दोनों कच्ची शराब लेकर कहीं बेचने जाने की फिराक में थे।

इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दूसरी कामयाबी बलुआ थाने की पुलिस को मिली। पुलिस ने गश्त के दौरान बड़गांवा तिराहे से पांच किलोमीटर दूर एक सहेपुर गांव निवासी गोविंद कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से आठ लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

पुलिस ने शराब ले जाने के संबंध में अधिकार पत्र मांगा, लेकिन दिखा नहीं सका। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चालान कर दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story