सदर ब्लाक में दिव्यांगजन को दिलाई गई शपथ, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में होंगे सहायक 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गंभीर है। स्वीप के तहत बुधवार को सदर ब्लाक में दिव्यांगजन को मतदान की शपथ दिलाई गई। स्वीप आईकान राकेश यादव रोशन ने मतदान की महत्ता बताई। साथ ही सात मार्च को बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि मतदान में दिव्यांगजन हमेशा आगे रहे हैं। लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजन का मतदान प्रतिशत 63.15 प्रतिशत था। इससे एक नया रिकार्ड कायम हुआ था। इस बार पिछले चुनाव से अधिक मतदान करने की जरूरत है। बताया कि दिव्यांगजन व बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। उनसे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। इसे घर बैठकर न गंवाए, बल्कि लोकतंत्र के महापर्व के दिन बूथों पर जाकर पूरे उत्साह के ईवीएम का बटन दबाएं। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story