एमएलसी चुनाव के लिए कार्मिकों को किया गया प्रशिक्षित, सीसीटीवी कैमरे से मतदान की होगी निगरानी

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

 चंदौली। विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण व एडीएम उमेश मिश्रा ने निर्वाचन की बारीकियां बताईं। माइक्रो आब्जर्वर को भी उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। 

सीडीओ ने कहा कि प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव की निगरानी के लिए जिले में पांच जोनल और नौ स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान के लिए नौ पोलिंग पार्टियों को कलेक्ट्रेट से आठ अप्रैल को रवाना किया जाएगा। जबकि चार पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें बूथों पर भेजा जाएगा। कहा कि मतदान केंद्रों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इसके लिए एडीओ पंचायत को जिम्मेदारी दी गई है। कार्मिक मतपेटी को खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में अच्छी तरह से समझ लें। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। बूथों पर निगरानी के लिए माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। मतदाताओं को जांच के बाद ही बूथ के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सम्मिलित हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story