स्वास्थ्य मेला में लोगों की हुई जांच, सांसद व विधायक ने किया उद्घाटन 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को नौगढ़ स्थित सीएचसी परिसर में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। रावर्ट्सगंज सांसद पकौड़ीलाल कोल व चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मेला में लोगों की जांच हुई। वहीं उन्हें मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। 

सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आम आदमी की छोटी सी छोटी आवश्यकताओं का भी ध्यान रख रही है। उन्हें अपना इलाज व जांच कराने के लिए अब अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे, बल्कि समस्त सुविधाएं आसानी से मिल रही हैं। आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। विधायक ने भी सरकार की उपलब्धियां व विकास कार्य गिनाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अन्य सभी विभाग की भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाएं और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं को पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ लागू करने की जरूरत है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके और सरकार की मंशा फलीभूत हो सके। सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय ने कहा कि विभाग की ओर से जनहित से जुड़ी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि आगे बढ़कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूछताछ एवं कोविड-19 हेल्प डेक्स ,पंजीकरण स्टाल, टीवी उन्मूलन से संबंधित स्टाल, नियमित टीकाकरण, गर्भवती माताओं का परीक्षण, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण, नेत्र परीक्षण, संचारी रोग, गैर संचारी रोग,  दवा वितरण आदि से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। एसडीएम डा. अतुल गुप्ता, तहसीलदार सुरेशचंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, चंद्रप्रकाश दुबे, मणिकर्णिका कोल, मौलाना यादव आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story