एसी खराब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, डेढ़ घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली (पीडीडीयू नगर)। एसी खराब होने से नाराज 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस के यात्रियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी व आरपीएफ पहुंची और मामले का संज्ञान लिया। यात्रियों का आरोप था कि कामाख्या स्टेशन से ट्रेन खुलने के दौरान से ही कोच संख्या A1 का एसी खराब है। इसकी शिकायत के बाद भी रेलवे का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी संज्ञान लेने नहीं पहुंचा। यात्रियों के हंगामे के चलते ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक प्लेटफार्म व आउटर के बीच खड़ी रही। 

यात्रियों का कहना रहा कि कोच संख्या A1 का एसी खराब था। इसकी शिकायत बेगूसराय, बरौनी और पटना में की गई। इसके बावजूद रेलवे ने इसका संज्ञान नहीं लिया। बेतहाशा गर्मी में राहत के लिए ही हमने एसी कोच में अपना टिकट कराया है, लेकिन पूरा पैसा देने के बाद भी हमें एसी खराब होने के कारण काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। शिकायत के बावजूद भी जब हमारी बात नहीं सुनी गई, तब मजबूरन हमें एसीपी कर ट्रेन को रोकना पड़ा। ताकि हमारी समस्या पर भी रेलवे के अधिकारियों की नजर पड़े। यात्रियों ने चार से पांच बार एसीपी कर ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक दिया। इसके चलते ट्रेन आधा प्लेटफार्म और आधा आउटर पर जा पहुंची। लगभग डेढ़ घंटे तक जीआरपी और रेलवे के अधिकारियों और सुरक्षा बल द्वारा समझाने के बाद किसी प्रकार यात्री मानें। इस दौरान ट्रेन की एसी की मरम्मत किए जाने के साथ ही एक अन्य टेक्नीशियन को भी साथ भेजा गया, ताकि आगे किसी भी प्रकार की समस्या हो उसे जल्द से जल्द सुधारा जा सके। वैसे, ट्रेन में पहले से दो टेक्नीशियन तैनात थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story