पीएम की जनसभा : पीला चावल के साथ पहुंच रहा जनसभा का आमंत्रण, एसपीजी की देखरेख में चल रही तैयारी
चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन मार्च को मुख्यालय स्थित माधोपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। पीएम के हेलीकाप्टर उतरने के लिए तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। पार्टी पदाधिकारी कार्यक्रम में दो लाख भीड़ जुटने का दावा कर रहे हैं। इसके लिए पीला चावल के साथ लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। एसपीजी की देखरेख में कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। वहीं एक लाख लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जा रही हैं।
कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। एक हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। इस पर हेलीकाप्टर की टेस्टिंग लैंडिंग कराई गई। एसपीजी के अधिकारियों की देखरेख में मंगलवार को लैंडिंग का रिहर्सल हुआ। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। तीनों हेलीपैड और मंच के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हवाले रहेगी। एसपीजी ने दो दिन पहले से ही जिले में डेरा डाल दिया है। एसपीजी के अफसर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु से लगातार संपर्क में है।
जननसभा के लिए कटवा दी 25 बीघा फसल
प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए जिले में कहीं पर्याप्त स्थान नहीं था। ऐसे में माधोपुर में सिवान में पंडाल लगाया जा रहा है। हाईवे से लगभग आधे किलोमीटर दूरी पर पीएम की जनसभा होगी। ताकि लोग आसानी से पहुंच सके। इसके लिए किसानों की 25 बीघा गेहूं व जौ की फसल कटवा दी गई है। हालांकि किसानों को इसके बदले मुआवजा दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।