पीएम की जनसभा : डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले, चंदौली के लिए खोल दिया जाएगा दिल्ली व लखनऊ का खजाना
चंदौली। मुख्यालय स्थित नवीन मंडी के समीप माधोपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को लोगों को संबोधित किया। पीएम के आगमन से पूर्व मंच संभाले डिप्टी सीएम ने सपा पर जमकर निशाना साधा। सरकार की नीतियां व विकास कार्य गिनाए। जनता से चारों विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। भरोसा दिलाया कि जीत के बाद चंदौली के लिए दिल्ली व लखनऊ का खजाना खोल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के हित में काम कर रही है। सपा अपराधियों के दम पर चुनाव जीतने का सपना देख रही है। गरीबों के वोट के सामने गुंडे टिक नहीं पाएंगे। भाजपा सरकार गुंडों व माफियाओं को सुधारने का काम करती है। इसलिए सुशासन व विकास के नाम पर कमल के फूल का बटन दबाएं। इसके पूर्व भारी उद्योग मंत्री और सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने विकास की बात कर लोगों को साधने की कोशिश की। कहा कि 2014 से अब तक विकास पर ध्यान दिया है। यह सब मोदी के नेतृत्व की वजह से ही संभव हो सका। चंदौली पिछले 40 सालों से उपेक्षित था। जिले में हाल के दिनों में कई विकास कार्य, सड़कें व पुल का निर्माण कराया गया। पांच सौ करोड़ की लागत वाली 32 किलोमीटर सड़क बन रही है। यह सबसे महंगी सड़क है। विकास व सुशासन के लिए लोग कमल के फूल का बटन दबाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।