पीएम आज अन्नदाताओं के खाते में भेजेंगे सम्मान निधि, योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद, केविके में होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 

 
Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के खाते में आज ग्यारहवीं किस्त आएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर अन्नदाताओं के खाते में धनराशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा पंद्रह योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र व ब्लाक मुख्यालयों में किया जाएगा। जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा रहा। 

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 12:15 बजे तक चलेगा। इसी दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। जिले में 2.29 लाख किसान योजना के लिए पंजीकृत हैं। हालांकि धनराशि उन्हीं के खाते में जाएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी कराया है। बगैर ई-केवाईसी वाले लाभार्थी इससे वंचित हो सकते हैं। 

साल में तीन किस्तों में मिलते हैं छह हजार 
केंद्र सरकार किसानों की छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए सम्मान निधि के रूप में साल में छह हजार रुपये खाते में भेजती है। प्रत्येक चौथे माह दो हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है। ताकि किसानों को खाद-बीज समेत अन्य छोटी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। इस बार लाभार्थियों की संख्या लगभग 10 हजार बढ़ी है। पहले जिले में 2.19 लाख लाभार्थी थे। 

इन योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद 
पीएम कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जल जीवन मिशन, वन नेशन वन राशन कार्ड, आयुष्मान भारत व प्रधानमंत्री जन आरोग्य, मुद्रा योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि, पोषण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। पीएम जिले के लाभार्थियों से भी वार्ता कर सकते हैं। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी की है। कार्यक्रम स्थल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए उपकरण लगाए गए हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story