पीएम ने मंच पर पहुंचते ही संभाला माइक, डिप्टी सीएम को लगानी पड़ी दौड़

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पीएम नरेन्द्र मोदी तीन बजे मुख्यालय के समीप स्थित माधोपुर में जनसभा में पहुंचे। उन्हें देखने और सुनने के लिए लोग बेताब थे। ऐसे में पीएम ने अभिवादन के बाद तत्काल माइक संभाल लिया। शायद इसकी उम्मीद भाजपा नेताओं को भी नहीं थी। ऐसे में डिप्टी सीएम केशव मौर्या दौड़ पड़े और मंच का संचालन कर रही प्रदेश मंत्री मीना चौबे से माइक लेकर संबोधन के लिए उन्हें आमंत्रित करने की औपचारिकता पूरी की। 

प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर 2:47 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। इस कुछ देर बाद दो और हेलीकाप्टर आसमान में गड़गड़ाते नजर आए। 3:02 बजे पीएम मंच पर पहुंचे। उन्होंने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर पीएम को सम्मानित किया। मंच का संचालन कर रही प्रदेश मंत्री मीना चौबे पीएम को संबोधन के लिए आमंत्रित करें। इससे पहले ही पीएम ने माइक संभाल लिया और जनता को संबोधित करना शुरू कर दिया। इससे भाजपाई सकपका गए। डिप्टी सीएम ने दौड़़कर संचालक के हाथ से माइक लेकर पीएम को आमंत्रित करने की औपचारिकता पूरी की। इसको लेकर लोगों में चर्चा रही। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story