एसडीएम की पिटाई से घायल कर्मी की मौत से कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में नाराजगी, अफसर की बर्खास्तगी मांग को दिया धरना  

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील में एसडीएम द्वारा कर्मी की डंडे से पिटाई के बाद उपचार के दौरान मौत की घटना से कलेक्ट्रेट कर्मचारी आक्रोशित हो गए हैं। सोमवार को कामकाज ठप कर कलेक्ट्रेट कर्मिचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर धरना दिया। एसडीएम की बर्खास्तगी के साथ ही मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी में समायोजित करने की मांग की। 

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव ने किसी बात को लेकर वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार वर्मा की डंडे से बेरहमी से पिटाई की थी। इसके चलते उनकी मौत हो गई। इससे लामबंद कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने दफ्तरों में तालाबंदी कर शोक सभा की। इसके बाद कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। कहा कि ऐसे अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। शासन-प्रशासन को बिना समय गंवाए उक्त अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मृत कर्मचारी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। वहीं आश्रित को सरकारी नौकरी मिले। इस मौके पर कृष्णकुमार लाल श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, जफर अहमद, धीरेंद्र सिंह, कृष्णमोहन लाल श्रीवास्तव, शशिप्रकाश, विपिन लाल श्रीवास्तव, आनंद कुमार, अमित कुमार रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story