मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए पंद्रह मई तक आनलाइन पंजीकरण, मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा
चंदौली। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सत्र 2022-23 के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पंद्रह मई तक चलेगी। वेबसाइट के जरिए आनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को कोचिंग का लाभ मिलेगा।
गरीब व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। इसके तहत अभ्यर्थियों को मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान की जाती है। इससे गरीब छात्रों को काफी सहूलियत मिलती है। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। उन्हें प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी।
वेबसाइट के जरिए करना होगा आनलाइन पंजीकरण
समाज कल्याण नागेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि वेबसाइट http://abhuday.up.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण करना होगा। विभाग की ओर से परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। जेईई के लिए 18 मई, एनईईटी के लिए 19, एनडीए व सीडीएस के लिए 20 व यूपीएससी व यूपीपीएससी के लिए 21 मई को परीक्षा होगी। परीक्षा का समय दोपहर दो से 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।