चार किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार, पटना से जौनपुर ले जा रहा था खेप
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने मंगलवार को चकिया त्रुमिहानी से शातिर तस्कर को पकड़ा। वह गांजा की खेप लेकर पटना से जौनपुर जा रहा था। इसी बीच चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी रही।
विधानसभा चुनाव में सतर्कता व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस मंगलवार को चकिया त्रिमुहानी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति कार से आता दिखा। संदिग्ध मालूम पड़ने पर पुलिसकर्मियों ने रोककर तलाशी ली तो चार किलो गांजा मिला। इस पर पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बिहार प्रांत के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना के गोटपा गांव निवासी अशोक यादव के रूप में हुई। आरोपित ने बताया कि पटना से गांजा की खेप लेकर जौनपुर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके खिलाफ अलीनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में एसओ विनय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक महमूद आलम, जावेद सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल गजाधर मिश्रा शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।