चार मार्च को प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का होगा मिलान, व्यय प्रेक्षक पाई-पाई का लेंगे हिसाब
चंदौली। व्यय प्रेक्षक संतोष कुमार की अध्यक्षता में चार मार्च को प्रत्याशियों की बैठक होगी। इसमें उनके चुनाव खर्च का मिलान किया जाएगा। व्यय प्रेक्षक प्रत्याशियों की ओर से चुनाव में खर्च किए गए पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। अब तक दो बार प्रत्याशियों के व्यय लेखा का मिलान किया जा चुका है।
प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर आयोग की नजर है। प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग को चुनाव में प्रत्येक मद में होने वाले खर्च का हिसाब-किताब देना होगा। इसके लिए प्रत्याशियों की ओर से अलग व्यय रजिस्टर बनाया गया है। इसमें फूल-माला, सभा, टेंट-कुर्सी, चुनाव कार्यालय में होने वाले व्यय समेत सभी तरह के खर्चों का हिसाब-किताब अंकित किया जा रहा है। 28 फरवरी को आयोजित बैठक में 382 सैयदराजा विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शाहजमा खान शाही व चकिया में आईएनसी प्रत्याशी रामसुमरे राम अनुपस्थित रहे थे। सभी प्रत्याशियों के साथ उन्हें भी चार मार्च को तृतीय व्यय लेखा परीक्षण के दौरान उपस्थित रहना होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।