नदी में उतराया मिला वृद्ध का शव, मचा कोहराम
चंदौली। बबुरी थाना के नरहरपुर गांव में शनिवार की शाम वृद्ध का शव नदी में उतराया मिला। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो परिजनों को सूचना दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी सियाराम यादव (60) भैस चराने के लिए गांव के बाहर सिवान में गए थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे। ग्रामीण नदी की तरफ गए तो उनका शव पानी में उतराया दिखा। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी। परिजन भागकर पहुंच गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।