टीबी रोगियों को अफसर व संस्थाएं लेंगी गोद, इलाज व खान-पान का करेंगी इंतजाम
चंदौली। विश्व क्षय रोग दिवस पर गुरुवार को जिले में नई पहल हुई। संभ्रांतजन, अफसर व स्वयंसेवी संस्थाएं टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज व खान-पान की व्यवस्था करेंगी। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक में डीएम संजीव सिंह व अन्य अधिकारियों की ओर से 10 रोगियों को गोद लिया गया। डीएम ने मरीजों में न्यूट्रीशन पैकेट का वितरण किया। साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन की दिशा में जनपद में बेहतर काम हो रहा है। जो भी कमियां हैं, उनको दूर करने की कोशिश की जा रही है। इसकी बदौलत जिला प्रदेश के टाप-10 जनपदों की श्रेणी में शामिल हो सका। जिले को केंद्र सरकार की ओर से कांस्य पदक दिया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ईमानदारी के साथ मुहिम को संचालित करते हुए जनपद को टीबी मुक्त बनाने के निर्देश दिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा समेत प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य विभागों के अफसर मौजचूद रहे।
जिले में वर्तमान में इलाज पर 712 मरीज
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. युगल किशोर राय ने बताया कि जिले में 2021 से अब तक 3480 क्षय रोगी इलाज पर रखे गए। इसमें से 1809 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 712 मरीज अभी इलाज पर रखे गए हैं। क्षय रोगियों को इलाज के दौरान पोषण हेतु 500 रुपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजा जाता है। वर्ष 2021 में कुल 53,50,500 रुपये का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया। पहली बार उत्तर प्रदेश से 10 उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जनपदों को सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए नामित किया गया था, जिसमें जनपद चंदौली भी शामिल था। इस उपलब्धि के लिए जिले को कांस्य पदक के लिए चयनित किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।