प्रेक्षकों ने देखी चुनाव की तैयारी, बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक का आगमन हो चुका है। उन्होंने शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मतदान कार्मिकों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, मतदान, मतगणना आदि की तैयारी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में भ्रमण कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देखी। अधिकारियों को चुनाव की तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
प्रेक्षकगण की ओर से अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी ली गई। मतदान कार्मिकों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, क्रिटिकल व बर्नेबल बूथों की स्थिति, मतदान केंद्र, मतदेय स्थलों पर आयोग के मानक के अनुरूप सुविधाओं आदि के बारे में पूछताछ की। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने प्रेक्षकगण को अब तक की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षकगण ने चुनाव के दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन करने का आदेश अधिकारियों को दिया। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने व आयोग के मानक के अनुरूप चुनावी तैयारी करने को कहा। इसके बाद प्रेक्षकगण ने मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर मतदान सामग्री की पैकिंग कार्य का अवलोकन किया। बैठक में सभी विधानसभा के आरओ, पुलिस व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने प्रोजेक्टर पर दिखाई तैयारी
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मतदान व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेक्षकों को दिखाई। क्रिटिकल व बर्नेबल बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए रूट चार्ट आदि के बाबत जानकारी दी गई। इसके अलावा आचार संहिता के अनुपालन की निगरानी के लिए लगाई गईं उड़ाका दल की टीमों आदि के बाबत विस्तार से बताया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।