प्रेक्षक ने सकलडीहा विधानसभा में किया भ्रमण, देखी व्यवस्थाएं, मतदान को लेकर किया जागरूक

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सकलडीहा विधानसभा के प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह ने आरओ अजय मिश्रा के साथ शुक्रवार को क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान बूथों पर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। 

प्रेक्षक ने बूथों का जायजा लिया। इस दौरान बूथों पर व्यवस्थाएं मुकम्मल मिलीं। इस पर संतोष जाहिर किया। वहीं ग्रामीणों से बात कर उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि सभी लोग बूथों पर जाकर मतदान जरूर करें। देश का जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि स्वीप के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को मताधिकार के लिए जागरूक किया जाए। ताकि जिले का मतदान प्रतिशत बेहतर रहे। नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी,  लाइजन अफसर प्रवीण सिंह, सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा आदि रहे। उधर स्वीप आईकान राकेश यादव रोशन के नेतृत्व में चहनियां के कंपोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में जागरुकता रैली निकाली गई। घर-घर जाकर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने 'जो दे दारू साड़ी नोट,  उसको कभी न देना वोट', खाना बाद में खाएंगे,  पहले वोट देने जाएंगे'  युवा शक्ति के तीन काम,  शिक्षा सेवा और मतदान,  पहले मतदान फिर जलपान' आदि नारे लगाकर मताधिकार का महत्व बताया। प्रधानाचार्य वर्मेश चौरसिया, श्यामलाल यादव, विनोद कुशवाहा, साकिब महमूद, पूनम यादव, संतलाल शर्मा, रीता यादव, साधना कुमारी रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story